हरदा । शीतला सप्तमी के अवसर पर रात्रि 12:00 बजे से ही शीतला माता मंदिर गढ़ीपुरा हरदा में माता को ठंडा भोग लगाने के लिए श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया था जो अगले दिन दोपहर तक चलता रहा इसमें मंदिर समिति द्वारा विगत वर्षों से एक अभियान चलाया गया जिसमें माता को लगने वाला भोग गीला ना हो और वह भोग जरूरतमंद व्यक्तियों को दिया जा सके इस अभियान से श्रद्धालुओं में जागरूकता आई और माता रानी को लगाया गया भोग सुखा बचाकर इसे तीन भागों में बांटा गया जिसमें कुछ भोजन नगर पालिका की गरीबों के लिए चलाई जारी भोजनशाला में पहुंचाया गया तथा कुछ भोजन गौशाला में और कुछ भोजन नदी में मछलियों के लिए डाला गया पहले महिलाएं भोग लगाते समयउसी में पानी दही दूध सब मिला देती थी जिससे वह भोग गीला हो जाता था और उपयोग में नहीं आ पाता था इस कार्य में शैलेंद्र माकवे, कमलेश शर्मा,आकाश उपाध्याय अमन चौबे अजय माकवे आदि का विशेष सहयोग रहा