आनंद गौर बालागांव ।  बुंदेलखंडीय  कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज जिला हरदा के तत्वावधान में फुलड़ी रहटगांव  सरदार पटेल भवन फुलड़ी की धरा पर गौर समाज जिला अध्यक्ष प्रेम नारायण गौर,जिला सचिव राज नारायण गौर, विवाह समिति अध्यक्ष लवकुश गौर,सचिव अरुण गौर एवं समस्त ग्राम इकाई अध्यक्ष सचिव समिति के मार्गदर्शन में बुधवार अक्षय तृतीया को 49 वां सामुहिक सम्मेल मै 7 नवदम्पतियों ने मंगल परीणय में सात फेरों के साथ सात बचन लेकर जीवन भर एक दूजे के साथ रहने की कसमे खाई नव युगलों  ने सारी उम्र एक साथ रहने का संकल्प लिया । डायमंड परिवार द्वारा पानी की पूरी व्यवस्था की गई साथ ही डॉ संतोष गौर गर्मी को देखते हुए कैंप लगाया गया जिसमें ओआरएस का घोल एवं अन्य दबाईया उपलब्ध कराई 
हरदा की ओर से सभी नव युगलों को हार्दिक हार्दिक शुभकामना
वही 8350 रुपए  की राशि प्रति जोड़े को कन्यादान राशि प्राप्त हुई।  गौर समाज जिला इंदौर अध्यक्ष पवन गौर द्वारा सभी 7 जोड़े को घडा का जोडा, भोपाल समिति द्वारा जिलाध्यक्ष आदेश गौर द्वारा समस्त कार्यकारिणी के सहयोग से सभी 7जोड़े का लकी ड्रा के माध्यम से सोनल पिता माखन गौर एवं गंगाधर पिता कमलेश गौर का ट्रिप घूमने हेतु खुला। डायमंड परिवार जिला हरदा के सदस्यों द्वारा पानी की केन सम्मेलन हेतु उपलब्ध कराई।श्री राम गौर टिमरनी द्वारा सभी को  बिछिया उपलब्ध कराई।
समाज के समस्त बुजुर्गों का आशीर्वाद और युवा कार्यकर्ताओं का उमंग और उत्साह पूरे समय तक कार्य करने की लगन एवं जागरूक कार्यकर्ताओं के समर्पण ने इस कार्यक्रम को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने में अहम योगदान दिया है विधायक अभिजीत शाह द्वारा पहुंचकर सभी नव संपत्ति को आशीर्वाद दिया, एवं सरदार परिसर के पास 50 मी रोड बनाने की घोषणा की। साथ ही कन्यादान में 54500 की राशि सामाजिक दानदाताओं ने दी एवं जिला गौर समाज समिति को 28600 की राशि प्राप्त हुई। 
 सभी स्वजातीय बंधुओं का बहुत बहुत धन्यवाद और इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सामाजिक वंधुओ का गौर समाज जिला हरदा की ओर से आत्मीय स्वागत इस आयोजन मै पधारे  विवाह समिती के समस्त साथी और गौर समाज की तमाम बड़ी हस्तीयां ने पधार कर इस गौर समाज के सामुहिक महांकुम्भ मै वर बधुओ को आशीर्वाद शुभकामनाऐ दी आपका जीवन हमेशा दीपक की तरह जगमगाता रहे यही । कार्यक्रम में पूर्व विधायक संजय शाह, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, एवं जनप्रतिनिधि भी आशीर्वाद देने पहुंचे।