सामुदायिक शौचालय बना खंडहर

हरदा । ग्राम पंचायत खामापडमा के ग्राम बम्हनगांव में बना सुलभ शौचालय सिर्फ शोपीस बनकर रह गया है ना उसमें दिव्यांगों को चढ़ाने के लिए स्लैप बना हुआ है । ना ही दिव्यांगों के लिए लगाई गई सीट वहां पर है । आसपास गंदा पानी पूरी तरह भरा हुआ है साथ ही मुख मार्गों पर गंदा पानी भरा होने के कारण ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर मच्छर पनपते हैं और गंदे पानी की बदबू आती रहती है पंचायत में बोलने के बाद भी अभी तक कोई सफाई नहीं हुई साथी बना हुआ है सामुदायिक शौचालय अंदर से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है । वहीं पंचायत पर भुआणा की माटी की टीम पहुंची तब पंचायत में ताला लगा हुआ था । हालांकि कुछ समय बाद पंचायत खुल गई ।
इस मामले में रोजगार सहायक हरिओम राजपूत का कहना है कि दिवाली के टाइम पर सामाजिक तत्व उदाहरण पटाखे लगाकर छोड़ दिया गया था इसकी शिकायत खाने में भी की गई थी। स्लिप अभी कार्य चल रहा है उसके साथ बना दिया जाएगा साथ ही पुनः एस्टीमेट बनाकर सीट लगाई जाएगी ।