: बैंक एम्पलाई संगठन की जिला हरदा इकाई की बैठक संपन्न

हरदा। मध्यप्रदेश  बैंक एम्पलाई संगठन के जिला हरदा इकाई की सामान्य बैठक संपन्न हुई। जिसमें उनके केंद्रीय कमेटी से जनरल सेक्रेटरी कामरेड वी के शर्मा, प्रमोद चतुर्वेदी,  जेपी दुबे, गुणशेखरन, वासुदेव सिंह, विशाल धामेजा एवं श्रीकृष्ण  बछानिया जी सम्मिलित हुए। मीटिंग में संगठन को मजबूत करने के लिए सामूहिक प्रयास का महत्व बताया और संगठन के महत्व पर प्रकाश डाला गया। साथ ही सरकार एवं प्रबंधन से कर्मचारियों को मिलने वाली चुनौतियों की विस्तार से चर्चा की गई। नेतृत्व द्वारा बताया गया कि बैंक में कर्मचारियों के कमी के कारण ग्राहक सेवा को जो सुविधा मिलनी चाहिए थी नहीं मिल पा रही है। जबकि सरकारी बैंक मुनाफे में है। प्रतिनिधियों द्वारा बैंकों में बेहतर ग्राहक सेवा और कॉर्पोरेट घरानो को दिए गए खराब दिनों की वसूली पर विशेष जोर दिया गया। मीटिंग में हरदा जिले के सरकारी बैंकों के मध्यप्रदेश एम्पलाई बैंक एम्पलाई संगठन के लगभग 60 से अधिक कर्मचारी सम्मिलित हुए। सभी कर्मचारियों ने बेहतर ग्राहक सेवा के लिए कर्मचारियों की भर्ती हेतु आंदोलन कर्मचारियों के भविष्य के लिए समुचित पेंशन व्यवस्था की जरूरत महसूस की। सभी ने एक स्वर में ऑल इंडिया बैंक एम्पलाई एसोसिएशन एवं मध्य प्रदेश बैंक अप्लाई संगठन के नेतृत्व पर पूरा भरोसा जताया और आगामी आंदोलन के लिए अपनी सहभागिता का पूर्ण आश्वासन दिया गया। इस कार्यक्रम में पौधारोपण हेतु पौधे भी वितरित किए गए, कार्यकारी सदस्यों में अध्यक्ष वैभव कारल, सचिव निलेश भाटी सहित कार्यकारिनी के सभी सदस्य राहुल नेमा, कुलदीप ओझा, कंचन ठाकुर, अर्पित अग्रवाल, सोनम चौरे, परवेज खान सहित अन्य साथी मौजूद थे।