उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन में भगवान महाकाल के दरबार पहुंचे. महाशिवरात्रि पर उन्होंने बाबा महाकालेश्वर की पूजा-अर्चना की। इस दौरान सीएम डॉ मोहन भक्ति में डूबे नजर आए. साथ ही उन्होंने बाबा महाकाल से प्रदेश समेत देश की सुख-समृद्धि की कामना की है। देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में भी शिवरात्रि पर्व पर भक्त पहुंच रहे हैं. प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव भी महाकाल की शरण में पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान महाकालेश्वर की पूजा-अर्चना की। इस दौरान वे भक्ति में डूबे नजर आए। 

दिन-रात खुले रहेंगे महाकाल के पट

महाशिवरात्रि पर महाकाल मंदिर में करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। मंदिर समिति के मुताबिक करीब 2 किलोमीटर पैदल चलकर भक्त भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे। इससे पहले 25-26 फरवरी की दरमियानी रात 2:30 बजे भगवान महाकाल के पट खुले थे। महाशिवरात्रि के अवसर पर पूरे दिन और रात पट खुले रहेंगे।

4 बजे भस्म आरती नहीं होगी

इस दौरान मंदिर बंद नहीं रहेगा। रात 12 बजे से पूजा के चार प्रहर होंगे। यह 27 फरवरी की सुबह तक जारी रहेंगे। इस दौरान सुबह 4 बजे भस्म आरती नहीं होगी। वहीं, खंडवा के ओंकारेश्वर, जबलपुर के गुप्तेश्वर, भोपाल के गुफा मंदिर, बड़वाले महादेव और भोजपुर में भी भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।