हरदा । प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा में आई.आई.टी. दिल्ली के सहयोग से दो नवीन रोजगारोन्मुखी सर्टिफिकेट कोर्स-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा फिनटेक विथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रारंभ हुये । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरुण सिकरवार ने बताया की इन सर्टिफिकेट 
कोर्स की कक्षाएं महाविद्यालय के कम्प्यूटर लैब में दिनांक 06/01/2025 से 10/03/2025 तक संचालित होगी। इन सर्टिफिकेट कोर्सेज में प्रवेश के लिए प्रवेश चयन परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें उत्तीर्ण हुए 8-8 विद्यार्थी इन कक्षाओं
शामिल होंगे। सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को फिनटेक विथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तथा तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की कक्षाएं  आई.आई.टी. दिल्ली के सौजन्य से संचालित की जायेगी। यह दोनों सर्टिफिकेट कोर्स 90 घंटे का रहेगा।
इन सर्टिफिकेट कोर्स की कक्षाओं से पूर्व आई.आई.टी. दिल्ली द्वारा दो दिवसीय आरिनटेशन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें कोर्स से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी विद्यार्थियों के साथ साझा की गई।