भारतीय किसान संघ ने किया मंडी सचिव का सम्मान।

हरदा । भारतीय किसान संघ जिला हरदा द्वारा बलराम सभागृह में मंडी सचिव अशोक ठाकुर को सम्मानित किया गया,जिला प्रवक्ता राजनारायण गौर ने बताया कई वर्षों से भारतीय किसान संघ मांग कर रहा था सभी व्यापारियों के द्वारा मंडी प्रांगण में भुगतान की व्यवस्था की जाय,इसका उल्लेख मंडी अधिनियम में भी है।किंतु अभी तक जितने भी सचिव आए वो ऐसा नहीं कर पाए।किंतु मंडी सचिव अशोक ठाकुर द्वारा ये अभूतपूर्व निर्णय लिया गया।इसके साथ ही मंडी प्रांगण में एक ओर अतिरिक्त बड़े प्लेट कांटे की भी मांग संगठन द्वारा की गई थी ट्रालियों की अधिकता से लंबी लंबी लाइन में घंटों किसान डीज़ल फूंकता था,वह भी शीघ्र चालू हो जाएगा। एवं मंडी में भीड़ बढ़ने लगी है कुछ किसान एक ट्रैक्टर को शेड में आड़ा खड़ा करके बाकी ट्रैक्टर बाद में लगाते हैं जिससे किसानों में आपस में विवाद की स्थिति बनती है।इस पर भी मंडी सचिव द्वारा टोकन व्यवस्था कर निदान का आश्वासन दिया गया।इन सभी अभूतपूर्व मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय के लिए भारतीय किसान संघ द्वारा मंडी सचिव को सम्मानित किया गया।