हरदा। ग्राम पंचायत बालागांव के सचिव अमित सैनी को ड्यूटी में लापरवाही और अनुपस्थिति के चलते कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देश पर मुंख्य कार्यपालन अधिकारी सविता झानीया द्वारा 17 जुलाई को निलंबित कर दिया। योग दिवस पर गैरहाजिर रहने और ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई। सचिव पद रिक्त होने पर बरखेड़ी पंचायत सचिव रेवाराम शर्मा को बालागांव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।