आनंद गौर हरदा- जिले में पांच जिले के खंडवा बीएड परीक्षा अधिकारी पहुँचे हरदा। खान शासकीय शिक्षा शिक्षण संस्था महाविद्यालय खंडवा कॉलेज के वरिष्ठ व्याख्यता , परीक्षा प्रभारी डॉ आयुब खान निजी प्रवास आगमन पर सी एम राइस शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा में पूर्व अध्यापन करने वाले शिक्षक , शिक्षिकाओं ने  उनका भव्य स्वागत किया। डॉ खान ने बीएड प्रशिक्षण  शिक्षकों ,अपने पूर्व  शिक्षकों की पाठ शाला  ली। डॉ खान ने सभी शिक्षको को मार्ग दर्शन किया। मंच संचालन अनिल चैतन्य ने किया। डॉ खान का पुष्प साल श्री फल से स्वागत किया। इस मौके में बीआर सी नारायण नायरे  प्रभारी प्रचार्य मंजुलता खरे  शिक्षिका प्रीति सोनी , दीप्ति सिसोदिया,नेमी चंद विश्नोई,पद्मा जगनवार निवेदिता तंवर सुमित्रा गावंडे,कैलाश लोमरे,अरुण भोज राजेश गुर्जर अन्य शाला के शिक्षक थे।