विवाद के बाद उत्कृष्ट विद्यालय के स्टाफ में बड़ा परिवर्तन

हरदा । उत्कृष्ट विद्यालय हरदा के संचालन संबंधी समस्याएँ एवं शिक्षकों द्वारा लगातार की जा रही अनुशासनहीनता को मद्देनजर रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी हरदा ने विद्यालय के शिक्षकों को आगामी आदेश तक अन्य विद्यालयों में किया आसंजित ।
एवं संतोष कुमार यादव , प्राचार्य हाईस्कूल पानतलाई को दिया उत्कृष्ट विद्यालय हरदा के प्रभारी प्राचार्य का दायित्व दिया गया ।
आदेश के तहत सरिता तोमर , प्रभारी प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय हरदा को नगर पालिका हाईस्कूल हरदा में , सोनाली परोचे (उ.मा.शि.) उत्कृष्ट विद्यालय हरदा को महात्मा गांधी हायरसेकेंडरी स्कूल हरदा में , हेमलता अग्रवाल (उ.मा.शि.) उत्कृष्ट विद्यालय हरदा को महात्मा गांधी हायरसेकेंडरी स्कूल हरदा में, श्रीलता कुट्टी (उ.मा.शि.) उत्कृष्ट विद्यालय हरदा को गर्ल्स हायरसेकेंडरी स्कूल हरदा में और अरविंद शर्मा (मा.शि.) उत्कृष्ट विद्यालय हरदा को शा. माध्यमिक लाल स्कूल हरदा में आगामी आदेश तक आसंजित किया ।
मालूम हो कि गुरुवार को उत्कृष्ट विद्यालय हरदा की पांच महिला शिक्षकों ने एक शिक्षक के खिलाफ अभद्रता के आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में शिकायत की थी। महिला शिक्षकों ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी DS रघुवंशी को भी आवेदन दिया था। इस घटनाक्रम के बाद यह फेरबदल किया गया है।