एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

आनंद गौर हरदा । शासकीय स्नातक महविद्यालय टिमरनी में एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएमसीएफएस पुणे, अनएकेडमी, एमआरएफ, महिंद्रा एण्ड महिंद्रा आदी कम्पनियो ने साक्षात्कार लिए। इस रोजगार मेले में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे. के. जैन ने की मुख्य अतिथि के रूप में पी एम एक्सीलेंस काॅलेज के प्राचार्य डाॅ अरूण सिकरवार एवं डाॅ. धीरा शाह जिला नोडल कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ विशिष्ट अतिथि के रूप में ये उपस्थित रही। मेले का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण करके किया गया। इस प्रदेश स्तरीय रोजगार मेले मे डॉ सुनील बौरासी ने सभी कंपनियों से आए अतिथियों का महाविद्यालय परिवार की तरफ से स्वागत किया साथ ही संपूर्ण विषय की विधिवत रूपरेखा दी। मुख्य अतिथि की डाॅ. धीरा शाह ने स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट संबंधित जानकारी प्रदान की, पी एम एक्सीलेंस अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ अरूण सिकरवार ने बताया की नौकरी प्रदान करने पहले कम्पनिया नही आती थी स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन से अब विद्यार्थियो को कॉलेज मे ही अवसर दिये जा रहे है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जेके जैन ने भी विद्यार्थियो को अवसर का लाभ उठाने के लिए शुभकामना दी। डीएमसीएफएस से पधारे एचआर धर्निश पाण्डेय ने रोजगार मेले मे आयी विभिन्न कम्पनियो का विवरण दिया से तथा कहा कि इस महाविद्यालय में आकर उनको हार्दिक प्रसन्नता हुई। साथ ही रोजगार संबधी विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी छात्र छात्राओं को दी। रोजगार मेले मे लगभग 400 रजिस्ट्रेशन हुए तथा 33 उम्मीदवारो का चयन किया गया। आयोजन मे संचालन डॉ. सुनित काशिव ने किया तथा आभार डॉ. दीपक मालाकार ने माना। इस अवसर पर डॉ. संजीत सोनी, अभिषेक नागपुरे, डॉ. अभिषेक अग्रवाल, सुरभि चौरे, शीला खले, नीता गौर, डॉ. महेंद्र सिंह तडवाल, धर्मेन्द्र जमरा, डाॅ. संजय पटवा, डाॅ. पंकज खेरनार, डाॅ. ज्योति काशिव, डाॅ. दुर्गेश ,नंदनी अग्रवाल, डाॅ. बेबी चावला तथा समस्त स्टाॅफ उपस्थित था।