आनंद गौर बालागांव। ग्राम बालागांव में शनिवार को बड़ी धूमधाम और आतिशबाजी के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण का शुभारंभ  विशाल कलश यात्रा के साथ किया गया ।  
बालिकाओं और महिलाओं ने सिर पर कलश रख कर नाचते गाते हुए, पूरे ग्राम की गलियों में कलश यात्रा में शामिल हुई। और गांव के लोगों ने अपने अपने घर के सामने गोबर से लीपकर रंगोली बनाकर कलश यात्रा की पूजन अर्चना की, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासी कलश यात्रा में शामिल हुए। आयोजक मांगीलाल गौर (पतेला परिवार) द्वारा किया जा रहा है। कथावाचक पंडित आशीष दुबे इटारसी मरोड़ा वाले के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत पुराण का वाचन किया गया एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने कथा श्रवण की। कथा कि पूर्णाहुति प्रसादी 27 दिसंबर को संपन्न होगी।