हरदा । पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे के कुशल मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी प्रजापति एवं राजेश्वरी महोबिया तथा एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया के निर्देशन में थाना टिमरनी की पुलिस टीम को डकैती की योजना बनाने वाले आरोपीयो की गिरफ्तारी करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
घटना का विवरणा
कल रात्रि 11: 50 बजे थाना टिमरनी पर दुरभाष पर गुस्खबिर सूचना मिली कि राधास्वामी संतसंग आश्रम के पास खेत मे पाच से छ लोग संदिग्ध हालत में हथियार लिये बैठे है जो कोई घटना करने की फिराक में है। सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी टिमरनी ठमराह फोर्स एवं गवाद के स्वाना होकर मुखबिर व्दारा बताये स्थान से कुछ पहले दुरी पर पहुंचे। वहा दुर से लुके छुपे देखा गया राधास्वामी आश्रम के बाजू में निर्माणाधीन मकान के सामने पाँच छ लोग संदिग्ध हालत में दिखे मौके पर पुलिस की तीन टीमे बदमाशो को रेड करने हेतु बनाई गई। मुताबिक योजना के लुके छुपे हालत में राधास्वामी सत्संग आश्रम दीवार की आड के पास पहुँचे वहा बदमाशो की बाते सुनी जो राधास्वामी सत्सग आश्रम के बाजू में पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे है। जिन्दे उपलब्ध बल तीनो तरफ से पूर्ण विश्वास होने पर लाईट का ईशारा कर घेर कर पकडा तो आरोपी गण छिदगाँव रोड तरफ भागने का प्रयास किया जिन्हे फोर्स की मदद से पकडा नाम पता पुछे तो उन्होने अपने नाम हरिशंकर पिता नाथूराम अहेरिया उम्र. 33 साल निवासी रोहना मिर्जापुर थाना अबागढ जिला ऐटा उत्तरप्रदेश, कोमल सिंह पिता जंगबहादुर सिह अहेरिया उम्र 44 साल निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना हाथरस जंक्शन जिला हाथरस उत्तरप्रदेश, मुकेश पिता उदलसिह अहेरिया उम्र. 30 साल निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना हाथरस जंक्शन जिला हाथस्थ उत्तरप्रदेश, श्रीवेश सिद पिता श्रीकिशन अहेरिया उम्र. 19 साल निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना हाथरस जंक्शन जिला हाथरस उत्तरप्रदेश, गौरव पिता महेश शर्मा उम्र. 24 साल निवासी ग्राम एडन थाना हाथरस जंक्शन जिला हाथरस उत्तरप्रदेश, राजपाल पिता ओमप्रकाश सिंह अहेरिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना हाथरस जंक्शन जिला हाथरस उत्तरप्रदेश बताये आरोपीगण हरिशंकर से एक देशी पिस्टल मय एक जिन्दा राउंड, कोमल से धारदार लोहे का बका, मुकेश से लोहे का सरिया, श्रीवेश से एक लोहे का सरिया, गौरव से एक लोहे का छुरा, राजपाल से एक बास की लाठी जप्त की गई। बाद आरोपीगणो से पूछताछ करने पर थाना टिमरनी बस स्टैंड से बस में से कपडे के बैग से सोने चांदी के जेवर तथा जगदी 50 हजार रूपये आरोपी श्रीवेश व्दारा साथियो के साथ चोरी करना स्वीकार किया है। तथा आरोपी हरीशंकर, कोमल सिंद, मुकेश, राजपाल व्दारा 10-12 दिन पूर्व हरदा बस स्टैंड से कमताडा को जाने वाले बस में रखे बैग से सोने चांदी के जेवरात चोरी करने की बात बताई है। आरोपिया के विरूध्द थाना टिमरनी में अपराध क्र 79/25 धारा 310(4),310(5),310(06) BNS 25,27 आर्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

विशेष भूमिका - एसडीओपी आकांक्षा तलया, निरी. रोशनलाल भारती, उप निरी. अजय रघुवंशी, उप निरी. उदयराम चौहान, सउनि हेरम्ब पाण्डेय, सउनि राजेश रघुवंशी, आर.क्र. 275 महेन्द्र आर.क्र. 359 जगमोहन मीणा, आर.क्र. 362 धर्मेन्द्र आर.क्र. 342 प्रतीक, चालक प्रआर. 76 निलेश तिवारी