सरदार पटेल परिसर फुलडी में 7 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में

आनंद गौर हरदा । बुंदेल खंडिय कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज का 49 वा सामूहिक विवाह अक्षय तृतीया की शुभ लग्न में सम्मेलन सरदार पटेल परिसर फुलडी में आयोजित किया जाएगा। गौर समाज के जिला सचिव राजनारायण गौर ने बताया विवाह सम्मेलन के लिए 26 अप्रैल तक पंजीयन किये गय थे जिसमें 7 जोड़े का पंजीयन कराया है। उनका कहना है कि समाज में फिजूल खर्चो से बचने के लिए साल में दो बार अक्षय तृतीय एवं बसंत पंचमी पर समाज द्वारा विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाता है जिसमें समाज के सभी लोग शामिल रहते है ।