आनंद गौर हरदा । प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा में जिले के अधीनस्थ समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में अध्यनरत एवं पूर्व विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से उच्च शिक्षा विभाग स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजनांतर्गत
प्रदेश स्तरीय विशेष ओपन भर्ती अभियान के अंतर्गत गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन जॉब इंटरव्यू का आयोजन किया गया । उक्त ऑनलाइन जॉब इंटरव्यू में 35 विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में उपस्थित सहभागिता की जिनमें से 24 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न पदों पर विभिन्न कंपनियों में जिसमें से प्रमुख डीएमसीएफएस, अनअकैडमी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, अल्टिस पीथमपुर जैसे कंपनियों में प्लेसमेंट प्रदान किया गया । इन सभी कंपनियों में चयनित विद्यार्थियों के लिए एवरेज सैलरी 10000 से 20000 तक है। 
चयनित सभी विद्यार्थी शीघ्र ही इन कंपनियों में ज्वाइनिंग करेंगे ।
ऑनलाइन जॉब इंटरव्यू के इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. धीरा शाह, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ राकेश परस्ते, डॉ दुर्गेश तेली, डॉ आर डी मकवाना सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे एवं विद्यार्थियों ने जॉब इंटरव्यू ऑनलाइन मोड में अपनी सक्रिय सहभागिता की।