ब्राउन शुगर एवं पल्सर मोटर सायकल सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
हरदा । पुलिस मुख्यालय म०प्र० भोपाल के द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 26.11.2024 को पुलिस अधीक्षक महोदय अभिनव चौकसे (भा.पु.से.) द्वारा अवैध मादक पदार्थ पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए थे, निर्देशो के पालन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रामदास प्रजापतिः राजेश्वरी महोविया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग हरदा अर्चना शर्मा के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस के द्वारा अवैध ब्राउन शुगर के विरूद्ध कार्यवाही की गई जिसमें दिनांक 25.11.24 को रेल्वे पुलिया के पास बैरागढ में दौराने वाहन चैकिंग उनि गंगाराम सल्लाम हमराह स्टाफ के साथ विना नम्बर बिना हेलमेड तीन सवारी वाले वाहन चालको को रोककर चालानी कार्यवाही की जा रही थी कि तभी हरदा तरफ से एक मोटर सायकल तेज गति से आ रही थी जिसे हमराह स्टाफ के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया जो वाहन चालक वाहन न रोकते हुए इधर-उधर से भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मद्द से रोका गया जो घवराने लगा और जल्दी-जल्दी रसीद काटने का कहने लगा वाहन चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति पीछे बैठा था उक्त स्थान पर पहले से ही दो वाहन चालको को रसीद काटने के लिये रोका गया था उन व्यक्ति के समक्ष तेज गति से भागने वाला चालक का वाहन पल्सर काले रंग की जिसका रजिस्टेशन नम्बर एम.पी. 47 एम.एल. 4362 जिसके द्वारा जल्दी से रसीद काटो कहकर जेव मे हाथ डालने लगा जो हाथ जेब से बाहर निकालते समय जेब से एक सफेद रंग की पारदर्शी पन्नी गिरी जिसे मेरे द्वारा उठाकर देखा जो पन्नी में ब्राउन रंग का पदार्थ दिखाई दिया जिसके संबंध में पूछताछ करने पर सही जबाब नही दिया पन्नी को खोलकर अच्छी तरह से मैने व स्टाफ व राहगीर पंचान ने देखा जो पदार्थ ब्राउन शुगर होना पाया गया जो वाहन चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहित उर्फ बंटा गौर पिता सुरेश गौर उम्र 25 साल निवासी चौवे कालोनी हरदा एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपनी जेब से कुछ निकालकर फेका जिसे उठा कर देखा जो भी ब्राउन शुगर होना पाई गई जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम विकास पिता उमेश तिवारी उम्र 25 साल निवासी गोलापुरा हरदा का रहने वताया आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से दोनो आरोपी को मय ब्राउन शुगर मोटर सायकल पल्सर के गिरफ्तार कर थाना लाकर असल अपराध कमांक 384/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना आरोपियों आज दिनांक माननीय न्यायालय हरदा पेश किया जाकर पी.आर. लिया गया।
आरोपी 1 मोहित उर्फ बंटा गौर पिता सुरेश गौर उम्र 25 साल निवासी चौवे कालोनी हरद 2- विकास पिता उमेश तिवारी उम्र 25 साल निवासी गोलापुरा हरदा
जप्त सामग्री 17 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती 1,70,000 / रूपये एक पल्सर मोटर सायकल
महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी निरी. संतोष सिंह चौहान, उनि गंगाराम सल्लाम हमराह स्टाफ उनि पवन कुमरे, उनि मनीष चौधरी, उनि मनोज दुवे, प्र.आर. 38 प्रवीण रघुवंशी, आर. 237 राहुल वर्मा, आर. 75 प्रदीप मालवीय, आर. 206 उमेश पवार, 52 दिनेश काजले, सैनिक 46 संतोष ओझा एवं थाना स्टाफ सिविल लाईन हरदा की रही।