फैंस ने पूछा सवाल – जन्नत जुबैर ने रोशनी को क्यों किया इग्नोर?
मुंबई: रोशनी वालिया इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' से चर्चा में हैं, जो जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब रोशनी वालिया को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अपनी करीबी दोस्त और इंफ्लुएंसर जन्नत जुबैर से नाराज हैं। चलिए जानते हैं आखिर राशनी वालिया ने क्या कहा।
रोशनी वालिया ने जन्नत जुबैर पर क्या कहा?
अभिनेत्री रोशनी वालिया हाल ही एक इंटरव्यू में शामिल हुईं। बातचीत में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जन्नत जुबैर को लेकर बात की, जो इंटरनेट पर वायरल है। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उनकी दोस्त जन्नत जुबैर ने उन्हें पहली बार बर्थडे पर विश नहीं किया। हालांकि, अभिनेत्री ने इसका एक चौंकाने वाला कारण बताया कि उन्हें पता चला कि इंफ्लुएंसर उस दौरान करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' में मौजूद थीं और उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी।
एक नजर रोशनी वालिया के करियर पर
रोशनी वालिया ने एक टीवी एक्ट्रेस के तौर पर पहचान बनाई है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' से की थी। इसके बाद 'रिंगा रिंगा रोजेस' से लेकर कई टीवी धारावाहिकों में काम किया। अब एक्ट्रेस अजय देवगन अभिनीत 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आने वाली हैं।
सन ऑफ सरदार 2 के बारे में
फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा हैं। एक्शन कॉमेडी ड्र्मा फिल्म साल 2012 की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है। फिल्म में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और संजय मिश्रा होंगे। यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी।