हरदा  । ”अनसिविल कैंपेनिंग" पर रखेंगे विचार, भारतीय लोकसभा चुनाव 2024 की करेंगे समीक्षा
हरदा के निवासी और वर्तमान में दिल्ली में रह रहे सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता अंकित झा को अमेरिका की लॉरेंस शहर स्थित प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ कंसास में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘Civility and Politics in a Changing World’ में आमंत्रित किया गया है। यह सम्मेलन 19 से 21 जुलाई 2025 के बीच आयोजित होगा, जिसमें दुनिया भर से केवल 15 विशेषज्ञों को वक्ता के रूप में बुलाया गया है। अंकित इस सम्मेलन में आमंत्रित होने वाले एकमात्र भारतीय और दक्षिण एशियाई प्रतिनिधि हैं।

अंकित इस मौके पर "Uncivil Campaigns: Rhetoric, Polarization, and Digital Media in Indian Parliamentary Elections 2024" विषय पर विचार प्रस्तुत करेंगे। अपने भाषण में वे 2024 के आम चुनावों में राजनीतिक बयानबाज़ी, विभिन्न पार्टियों के अभियानों की कटुता, और इनके सामाजिक प्रभावों पर बात करेंगे।
अंकित वर्तमान में Indian School of Democracy के साथ प्रोग्राम लीड के रूप में काम करते हैं, जहाँ वे भारतीय राजनीति को अधिक नैतिक, जनसरोकार-आधारित और लोकतांत्रिक बनाने की दिशा में कार्यरत हैं।
हरदा शहर के लिए यह गौरव का विषय है कि यहाँ का युवा अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की लोकतांत्रिक चुनौतियों और संभावनाओं की आवाज़ बन रहा है।