हरदा । पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेड़िया ने बताया,कि हरदा नगर की जनता को विकास की एक नई सौगात मिलेगी! उन्होंने बताया कि बस से यात्रा करने वाले नागरिको को सर्व सुविधायुक्त वातावरण एवं उचित व्यवस्था का माहौल मिलेगा! बस स्टैंड नवीन भवन में व्यवसाय संचालन के लिए दुकानों की व्यवस्था भी रहेगी!
हरदा नगर पालिका सीएमओ कमलेश पाटीदार द्वारा जानकारी दी गई, कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस बस स्टैंड के निर्माण की 9.78 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई थी, नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल से जिसकी तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है!  प्रशासकीय स्वीकृति हेतु आयुक्त महोदय नगरीय प्रशासन के पास उक्त प्रकरण लंबित है! आयुक्त महोदय द्वारा कुछ क्वेरीज लगाई गई है, जिसका उत्तर नगर पालिका हरदा द्वारा दिया जा रहा है! जैसे ही प्रशासकीय स्वीकृति नगर पालिका हरदा को प्राप्त होती है, हरदा नगर पालिका द्वारा ऑनलाइन टेंडर लगा दिए जाएंगे! 
हरदा नगर पालिका के स्वामित्व के प्रस्तावित नेताजी सुभाष चंद्र बोस बस स्टैंड भवन में दुकान/ऑफिस स्पेस के विक्रय किए जाने हेतु जानकारी के फ्लेक्स बनाकर नगर के प्रमुख चौराहे नई सब्जी मंडी, बस स्टैंड, बाईपास रोड एवं बाजार क्षेत्र आदि स्थानों पर लगाए गए हैं!  जिसमें भूतल पर 26 दुकान निर्मित की  जाएगी, जिसमें 20 दुकानें वर्तमान के दुकानदारों को निर्माण लागत मूल्य पर आवंटित की जावेगी! नवीन बस स्टैंड में भूतल पर 26 दुकानें साइज 10×15, मेजेनाइन पर 27 दुकानें साइज 10×15, प्रथम तल पर 61 दुकानें साइज 10×15, एवं द्वितीय तल पर 06 दुकानें साइज 1500-3000 वर्ग फीट, ऑफिस स्पेस के लिए रहेंगी!