हरदा । जिले में लगातार हो रही बारिश से वन क्षेत्र में तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं वही जिसमें मटकुल नदी ,अजनाल नदी उफान पर रही ग्राम बालागांव में हरदा मगरधा मार्ग पर नदी उफान पर रही काफी जिसके कारण मांर्ग काफी समय बंद रहा  वही दूसरी और हरदा  से सोडलपुर एवं रान्हाई पहुँच मांर्ग पर स्थित अजनाल नदी सुबह से ही उफान पर रही जिसके चलते हैं हरदा से आवागमन पूर्णतया बंद हो चुका मगर कई लोगों द्वारा लापरवाही बरते हुए पुल पर पानी होने के बाद भी नदी क्रॉस की गई जिसमें देखने मे आया कि एक पिता अपने दो छोटे बच्चो के साथ नदी क्रास करता नजर आया साथ ही एक माँ अपनी छोटी बच्ची के साथ नदी क्रॉस करते दिखी इस तरह की लापरवाही के कारण कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है इसको लेकर प्रशासन को विशेष ध्यान देना चाहिए ।

छोटे बच्चे नदी में नहाते हुए नजर आए

बच्चे नदी के पुल से गहरे पानी में कूद कर नहा रहे थे इससे भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है इस ध्यान रखकर बच्चों को समझाइए देना चाहिए और जागरूकता अभियान चलाना चाहिए ।