हरदा । पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 7 जून शनिवार को सुबह जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम मानियमउ स्थित माचक नदी के उद्गम स्थल पर पूजन करेंगे। इसके अलावा मंत्री प्रहलाद पटेल टिमरनी में आयोजित पंच सरपंच सम्मेलन में भी मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल 6 जून की रात्रि में हरदा आकर सर्किट हाउस हरदा में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन शनिवार 7 जून को सुबह 8 बजे हरदा से रवाना होकर सुबह 10 बजे मानियमउ में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत माचक नदी के उद्गम स्थल पर पूजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे टिमरनी में वन विभाग के नीलामी हॉल में आयोजित पंच सरपंच सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल टिमरनी से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।