पुलिस हेड कांस्टेबल के पुत्र ने बढ़ाया हरदा पुलिस का गौरव, JEE Advanced 2025 में हासिल की सफलता

हरदा । जिला पुलिस बल हरदा के हेड कांस्टेबल रेवाराम रंगीला के पुत्र नर्मदा प्रसाद रंगीला ने JEE Advanced 2025 जैसी देश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले एवं पुलिस विभाग का नाम गौरवान्वित किया है।
इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे द्वारा नर्मदा प्रसाद रंगीला को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, हरदा में शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया सम्मानित किया गया। अभिनव चौकसे ने नर्मदा प्रसाद की इस उपलब्धि के लिए परिवार को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस बल के परिवारों के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहे हैं, यह हम सभी के लिए गर्व की बात है, इससे अन्य कर्मियों के बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी।
शैक्षणिक यात्राः
10वीं कक्षा – होली फेथ स्कूल, हरदा, प्राप्तांकः 87%
12वीं कक्षा – तक्षशीला ऐकैडमी, हरदा, प्राप्तांक: 77%
JEE की तैयारी - स्वयं-अध्ययन व ऑनलाइन संसाधनों की सहायता से
जेईई एडवांस रैंक 2632
जेईई मेन्स 90.01% रैंक 316 (एससी)