हरदा । प्रधानमंत्री ऑफ़ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा को नैक से B ग्रेड प्राप्त हुई है। जैसा कि विदित है कि नैक पीयर टीम की ऑनलाइन विजिट दिनांक 16 से 17 मई 2025 के बीच सफलतापूर्वक संपन्न हुई थी। महाविद्यालय को नैक द्वारा पहली बार बहुप्रतीक्षित B ग्रेड मिलने पर पूरे महाविद्यालय में खुशी का माहौल है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व महाविद्यालय को 2007 में C++ ग्रेड एवं 2017 में C ग्रेड से नेक द्वारा प्रत्यायित किया गया था। वर्तमान में महाविद्यालय का यह तृतीय चक्र का नेक असेसमेंट था जिसके लिए पिछले 4 वर्षों से बेहतर ग्रेड प्राप्त करने हेतु महाविद्यालय द्वारा लगातार कठिन परिश्रम किया गया जिसके परिणामस्वरूप इस बार B ग्रेड प्राप्त हुई। प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार सिकरवार
ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि हेतु सभी को बधाई दी। महाविद्यालय को अब विभिन्न मदो से सरकारी अनुदान एवं वित्तीय सहायता प्राप्त होगी और  महाविद्यालय की शिक्षण गुणवत्ता में सुधार होगी, आधुनिक बुनियादी ढांचे, इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रभावकारी शिक्षण, ई-रिसोर्सेज, ई-लाइब्रेरी लर्निंग,  अनुसंधान एवं नवाचार के क्षेत्र में बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे।