हरदा । पुण्य श्लोक लोक माता अहिल्याबाई होलकर जी के 300 वी जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर गुप्तेश्वर मंदिर हरदा में संत पुजारी पंडित वीरेंद् शुक्ला ,कमलेश शर्मा, आशीष रावत ,जय शुक्ला ,महेश पांडे गणेश शर्मा, स्वदेश जोशी का सम्मान किया गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री देवी सिंह सांखला मैं अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अहिल्याबाई होल्कर का जीवन समाज सेवा एवं गरीब उत्थान के कल्याण के लिए समर्पित रहा है हमें उनके द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंच कर उनसे प्रेरणा लेना चाहिए वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक नेगी ने भी अहिल्याबाई होलकर के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों पर अपनी बात रखी। मनसुख लोहान ने प्रस्तावना रखते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी मंडल अध्यक्ष नितेश बादर ने सभी का आभार व्यक्त किया  अशोक पाराशर , रीना प्रजापति ,चंपालाल पवार, मनसुख लोहान, अजय अग्रवाल ,नरेंद्र सैनी ,संदीप पाराशर, संजय बिश्नोई ,गजानन डाले एवं महामंत्री पुरुषोत्तम झिंझोरे सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।