लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित प्रदर्षनी 24 मई को

हरदा । भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की 300 वी जन्मजयंती पर चलाये जा रहे दस दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित प्रदर्षनी दिनांक 24 मई को दोपहर 2ः00 बजे से जिला कार्यालय कमल कुंज पर लगाई जायेगी। प्रदर्शनी कार्यक्रम के संयोजक सौरभ तिवारी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में पुण्यष्लोक लोकमाता अहिल्याबाई द्वारा अपने जीवनकाल में सांस्कृतिक विरासतों को सहेजने का कार्य एवं पुनर्निर्माण , साहसिक कार्य एवं न्यायवादी दृष्टिकोण पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। उद्घाटन के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सिंह जी वर्मा, पूर्व मंत्री कमल पटेल, पूर्व विधायक संजय शाह, कार्यक्रम के जिला संयोजक व जिला महामंत्री देवीसिंह सांखला सहित समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। सौरभ तिवारी ने समस्त भाईयों एवं बहनों से आग्रह किया है कि प्रदर्षनी के अवलोकन के लिए अवष्य पधारें।