हरदा । महिला बाल विकास विभाग  के निर्देशानुसार शुक्रवार को जनपद पंचायत परिसर हरदा में "लाड़ली लक्ष्मी उत्सव" का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत हरदा के उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास संजय त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत  बलवान सिंह मवासे, परियोजना अधिकारी  सीमा जैन, प्रशासक वन स्टाप सेंटर सुचिता इक्का सहित अन्य अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी बेटियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर लाड़ली बेटियों ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन भी लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में "तिनका" सामाजिक संस्था टीम की बालिकाओं द्वारा अपराजिता मार्शल आर्ट व जूडो कराटे का प्रदर्शन भी किया गया। मुख्य अतिथि गौरीशंकर शर्मा ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत नवीन पंजीकृत बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी का स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किये। उन्होने लाड़ली लक्ष्मी योजना व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के संबंध में अपने विचार रखे। कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी की बालिकाएं एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी  त्रिपाठी ने "लाड़ली लक्ष्मी योजना" की विस्तार से जानकारी दी। प्रशासक वन स्टॉप सेंटर सुजीता इक्का ने इस दौरान वन स्टाप सेंटर एवं पॉक्सो एक्ट के संबंध में जानकारी दी तथा परियोजना अधिकारी सीमा जैन ने उपस्थित जनों को बाल विवाह रोकथाम के लिये शपथ दिलाई। सीमा जैन ने बालिकाओं को महिला सशक्त वाहिनी कक्षा के संबंध में जानकारी भी दी। उन्होंने बताया महिला सशक्त वाहिनी की कक्षाओं में 12 उत्तीर्ण छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराई जाती हैं।