पहली बार एक्सीडेंट मे गंभीर घायल युवक को एयर एम्बुलेंस लेने पहुँची हरदा

हरदा जिले मे पहली बार एक्सीडेंट मे गंभीर घायल युवक को एयर एम्बुलेंस से उपचार के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुँचाया गया।
हरदा । जिले से पहली बार मरीज को एयर एम्बुलेंस से भोपाल रेफर किया गया। सीएमएचओ डॉ. एचपी सिंह ने बताया की रोड साइड एक्सीडेंट मे घायल युवक का जिला अस्पताल मे उपचार सम्भव नहीं था। युवक के इलाज के लिए कलेक्टर सर एवं भोपाल बात की तो उन्होंने हमारी बात मान ली और एयर एम्बुलेंस भेज दी जिससे मरीज को भोपाल रेफर किया गया। पुरा मामला इस प्रकार है की हरदा जिले के ग्राम रोलगांव निवासी युवक दिनेश पिता महाजन गोंड उम्र 28 वर्ष हरदा से बाजार करके घर लौट रहा था तभी गांव बाहर मोड़ पर मवेशी को बचाने के बिजली के खम्बे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हों गया जिसे दो दिन बाद आज एयर एम्बुलेंस से उपचार के लिए भोपाल अस्पताल रेफर किया गया। घायल के भाई महेश ने बताया की उसका भाई दो दिन पहले सड़क हादसे मे घायल हों गया था जिसे आज एयर एम्बुलेंस से भोपाल ले जाया गया है। हम जैसे गरीबो के लिए सरकार बहुत कुछ कर रही है। यह बहुत अच्छी योजना है इससे गरीबो को फायदा हों रहा है।