हरदा । सोमगाँव कलां क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए,  विधायक कुंवर अभिजीत शाह  के अथक प्रयासों से सोमगाँव को अतिरिक्त 3.15 MVA के PTR की सौगात मिली।
 विधायक कुंवर अभिजीत शाह ने सोमगाँव में स्थापित होने वाले 3.15 MVA के पावर ट्रांसफॉर्मर (P.T.R.) का विधिवत भूमिपूजन समस्त क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर किया।

यह PTR ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को और अधिक सुदृढ़ व निर्बाध बनाने के उद्देश्य से क्षेत्र को समर्पित किया गया है। भूमिपूजन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि  उपस्थित रहे।
अभिजीत शाह ने अपने संबोधन में कहा, "इस ट्रांसफॉर्मर की स्थापना से सोमगाँव कलां एवं आसपास के इलाकों के 20 से 25 ग्राम जैसे नहाली , भगवानपुरा , तीनसार  , बालखेड़ा , बिचपुरी , बिचपुरी माल , दहीझिरी, कोहलारी , हसनपुरा , रक्त्तया , मुहाल , सावलखेड़ा , कोथमीर , रिछाडिया , इमलीढाना , चौकी इत्यादि ग्रामों सहित  इसी के साथ इस PTR के स्थापित होने से चारूवा फीडर के कई सारे  ग्रामों को बेहतर व स्थायी विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जिससे किसानों एवं विद्यार्थियों  को विशेष लाभ मिलेगा।"
यह अतिरिक्त PTR , विद्युत व्यवस्था को सशक्त बनाने के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास को भी एक नई दिशा देगा 
भूमिपूजन के अवसर पर महेंद्र सिंह नागू पटेल, मौसम पटेल, शशिकांत वर्मा  , प्रकाश चाचरे  ,  पवन साध ,  पूनम रानवे  ,  मुकेश पुनासे  , अभिषेक सोनू उपाध्याय ,   सुरेश रानवे ,  शिवदास पिपल्दे ,  मोहन बांके ,  रामचन्द्र माँगुल्ले , युवराज चौधरी ,  राजेश पिपल्दे जीभ,  अनिल सेमरे की,  अनिल काजवे, नरेंद्र टाले , हेमंत पाटिल , मंगेश चौधरी , अर्जुन जादम , गणेश टाले ,  मोहन यादव ,  शिवदास आंजने ,  जयकिशन यादव ,  बालाजी पाटिल , शिवराम पाटिल जी अन्य साथीगण ग्राम वासी उपस्थित रहे ।