हरदा । छिदगांव मेल और टिमरनी के बीच बड़ी नहर के पास वे फ्रेश होने रुके। गर्मी के कारण इस्माइल नहाने चले गए इस दौरान नहर में डूब गये जिसकी खोज कल से ही कि जा रही है बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के सोलापुर निवासी 48 वर्षीय कारोबारी इस्माइल इब्राहिम मुल्ला का शव शनिवार सुबह लगभग 8 बजे नहर में मिला। वह शुक्रवार दोपहर नहाते समय लापता हुए थे। उनका शव घटनास्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर जुगरिया माइनर में एक खेत के पास लगे पानी के पंप के निकट मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार इस्माइल अपने तीन दोस्तों के साथ स्विफ्ट कार से भोपाल में जमीन का सौदा करने गए थे। वापसी में हरदा में एक रिश्तेदार से मिलना था। इस दौरान ग्राम छिदगांव मेल और टिमरनी के बीच बड़ी नहर के पास वे फ्रेश होने रुके। गर्मी के कारण इस्माइल नहाने चले गए । उनके साथी बहाव खान ने बताया कि जब वे वापस आए तो इस्माइल के कपड़े और चप्पल तो मिले, लेकिन वह नहीं मिले। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एसडीईआरएफ और होमगार्ड के 12 जवानों ने दोपहर 1:30 बजे से तलाश शुरू की।