समय से खुलती है या नहीं उचित मूल्य की दुकान कलेक्टर ने ग्रामीणों से पूछा

हरदा । कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने शुक्रवार को हरदा विकासखण्ड के ग्राम बालागांव पहुँचकर वहां स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी भी मौजूद थे। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने बच्चों को टॉफी और बिस्किट वितरित किये। बच्चों ने खुश होकर उन्हें कविताएं सुनाई। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने आंगनवाड़ी में बच्चों की ऊँचाई और वजन नियमित रूप से नापने तथा उसे रजिस्टर में एवं पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश भी कार्यकर्ता को दिये। इस दौरान उन्होने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से पोषण ट्रेकर एप पर आंगनवाड़ी के बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित डाटा अपलोड करने के लिये भी कहा।
कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने जिला कार्यक्रम अधिकारी त्रिपाठी को इस दौरान निर्देश दिये कि सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में विद्युत एवं पेयजल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होने बालागांव में संचालित उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित उपभोक्ताओं से चर्चा कर खाद्यान्न वितरण के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री जैन ने दुकान संचालक को निर्देश दिये कि स्थानीय ग्रामीणों को समय पर खाद्यान्न वितरित किया जाए। भ्रमण के दौरान उन्होने ग्राम धुरगाड़ा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क तथा ग्राम जिजगांव में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित कराई जा रही सड़क का निरीक्षण भी किया।