रास्ता रोककर चक्का जाम करने वालों के विरूद्ध हंडिया थाने में प्रकरण दर्ज

हरदा । हरदा से हंडिया मार्ग पर गुरूवार को चक्का जाम करने वालों के विरूद्ध नेशनल हाईवे अथॉरिटी के डिप्टी मेनेजर वेदप्रकाश यादव द्वारा हंडिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह एफआईआर भारतीय न्याय संहिता की धारा 126 (2), 191 (2), 190 तथा राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की धारा 8 बी के तहत दर्ज कराई गई है। इस मामले में लगभग 18 आरोपी नामजद है तथा 40-50 अन्य लोगों के विरूद्ध भी प्रकरण दर्ज किया गया है।