हरदा ।  कलेक्टर आदित्य सिंह ने शनिवार को अजनाल नदी के तट पर स्थित गुप्तेश्वर मंदिर  पहुंचकर वहां रविवार को आयोजित होने वाले विक्रमोत्सव_2025 कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अजनाल नदी तट पर स्थित पैड़ी घाट पहुंच कर वहां 30 मार्च रविवार को आयोजित होने वाले जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया। इस दौरान एसडीम हरदा  कुमार शानू देवड़िया और मुख्य नगर पालिका अधिकारी  कमलेश पाटीदार सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इसके अलावा कलेक्टर आदित्य सिंह ने हंडिया का भी दौरा किया और और वहां अमावस्या पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं भी देखीं।