हरदा | जिले में अवैध हथियारों के सौदागरों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सिराली पुलिस ने पांच देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए हथियारों की कुल कीमत 1.42 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा, आरोपियों से एक एंड्रॉयड मोबाइल भी बरामद किया गया है।

चार आरोपी गिरफ्तार, कुल 1.57 लाख का सामान जब्त

पुलिस ने चारों आरोपियों से पांच देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया है। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 1.57 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी के नाम 1. संदीप साकल्ले (21) – ग्राम नांद्रा, करताना, टिमरनी 2. सांई कुचबंदिया (24) – जयप्रकाश कॉलोनी, हरदा 3. राकेश कीर (20) – ग्राम कुशिया, हंडिया 4. शुभम कीर (20) – ग्राम हरिपुरा चारुवा, छीपाबड़ आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये हथियार कहां से लाए गए थे और किन लोगों तक इनकी सप्लाई होने वाली थी।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संदीप यादव, सउनि सजग शर्मा, जितेंद्र राजपूत, प्रधान आरक्षक तुषार धनगर और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी. प्रजापति और एसडीओपी खिरकिया रॉबर्ट गिरवाल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बताया की 25 मार्च को थाना सिराली पुलिस को सूचना मिली कि हरदा रोड पेट्रोल पंप के पास एक संदिग्ध युवक अवैध हथियार के साथ मौजूद है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक संदीप साकल्ले (21), निवासी नांद्रा, करताना, टिमरनी को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी में उसकी कमर से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने यह हथियार सांई कुचबंदिया (24), निवासी हरदा से खरीदा था। पुलिस ने तुरंत हरदा में घेराबंदी कर सांई कुचबंदिया को गिरफ्तार किया। उसके पास से दो पिस्टल, एक देशी कट्टा और एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि उसने ये हथियार वी.के. कलोसिया (हरदा) से खरीदे थे और इन्हें बेचने के लिए अपने साथियों को सौंप चुका था। सांई कुचबंदिया के खुलासे के बाद पुलिस ने राकेश कीर (20), निवासी ग्राम कुशिया, हंडिया को पकड़ लिया। उसकी कमर से एक देशी पिस्टल बरामद हुई।इसके बाद पुलिस ने हरिपुरा में शुभम कीर (20), निवासी ग्राम हरिपुरा चारुवा, छीपाबड़ को भी गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी में एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।