ओरिएंटल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स, भोपाल में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ संगोष्ठी, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए मार्गदर्शन

भोपाल ।ओरिएंटल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स, भोपाल में आयोजित वन नेशन, वन इलेक्शन विषयक संगोष्ठी में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
संगोष्ठी में शिवराज सिंह चौहान ने एक साथ चुनाव कराए जाने के लाभों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इसे नीतिगत स्थिरता, प्रशासनिक दक्षता और चुनावी खर्चों में कटौती का प्रभावी उपाय बताते हुए, भारत के विकास में मील का पत्थर करार दिया। उन्होंने युवाओं को लोकतांत्रिक सुधारों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और देश की प्रगति में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में वैभव पवार, भगवंदास सबनानी, ओरिएंटल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स के चेयरमैन एवं ओरिएंटल यूनिवर्सिटी, इंदौर के कुलाधिपति प्रवीण ठकराल सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। श्री ठकराल ने शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता को प्रोत्साहित करने के लिए एनएसएस (NSS) के छात्रों के साथ वृक्षारोपण अभियान का भी आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री चौहान ने स्वयं भाग लिया। कार्यक्रम का समापन भव्य फोटो सत्र के साथ हुआ, जो इस संगोष्ठी को एक स्मरणीय आयोजन बना गया।