जिला शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र के विद्यार्थियों ने धार में लहराया हरदा का परचम

हरदा । जिला शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र,डाइट हरदा के छात्र अध्यापकों की टीम ने आमने मेंटर शिक्षक संजय वर्मा, अर्चना भेसारे ओर सोहन वर्मा के नेतृत्व में जोन स्तरीय खेलकूद एवं साहित्यिक प्रतियोगिता जिला - धार में अपने जिले का लहराया परचम !!
प्रथम वर्ष के छात्र अध्यापक राकेश उइके ने पूरे जोन में कहानी वचन में "प्रथम" एवं रूपेश कवारे ने कविता में "प्रथम" स्थान छात्र अध्यापिका प्राची सिरसाम ने गोला फेंक में द्वितीय, शिवानी कलम ने लघुकथा एवं कविता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया साथ ही अनेक विधाओं में तृतीय स्थान भी प्राप्त हुआ। सभी छात्र अध्यापकों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा, इस उपलब्धि पर डीपीसी बलवंत पटेल सहित प्राचार्य डाइट अजय कुंभारे, महेश गुप्ता, सुरेश पाटिल ने बधाई दी ।