आनंद गौर हरदा । स्व,गायत्री बाई,  गौरीशंकर गौर बटेला की धर्म पत्नी एवं दीनदयाल जी,प्रभु दयाल जी की पूज्य माताजी एव शशांक गौर एवं शौरभ गौर दादीजी की स्मृति में परिवार जनों के द्वारा। 1100 रु राशि बजरंग मंदिर फुलडी हेतु । 1100रु राशि कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज सरदार पटेल परिसर फुलडी हेतु। प्रदान की गई। साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल परिसर में पीपल के वृक्ष लगाया समाज के सभी सदस्यों ने मिलकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।