हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे एवं अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक आर.डी. प्रजापति एवं  राजेश्वरी महोविया के निर्देशों के परिपालन में सायबर सेल हरदा में कार्यरत प्रभारी सूबेदार उमेश ठाकूर एवं सायबर सेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक नीरज साहू, आरक्षक कमलेश सिंह परिहार, मनोज दोहरे, मयंक चौहान, लोकेश सातपूते द्वारा सक्रियता दिखाते हुए कडी मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्राप्त एवं थानों से आये गुम मोबाईलों के आवेदन को एकत्रित कर तकनीकी सहायता से विगत बर्ष 2023-2024 में गुम हुए कुल 134 नग मोबाईलों को खोजने में सफलता प्राप्त की है इन 134 मोबाईलों को संबंधित थानो को सूचित कर मोबाईलो को पुलिस कब्जे में लिया है। मोबाईल मालिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय हरदा बुलाकर गुम हुए मोबाईलों को सुपुर्द किया गया। गुम हुए मोबाईल को प्राप्त कर आवेदकों द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं सायबर सेल टीम को धन्यवाद दिया गया। इन 134 मोबाइलों की कीमत अनुमानित 20 लाख रुपये है। जिन्हे पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे द्वारा मालिकों को सुपुर्द किया गया। सायबर सेल हरदा द्वारा बर्ष 2024 में कुल 322 मोबाईल जिनकी कीमत लगभग 47 से 48 लाख रुपये है, प्रेस कान्फैन्स के माध्यम से आवेदकों तक वापिस पहुंचाया गया है।

नोटः- आवेदकगण जिनके मोबाईल गुम हुए है जिनसे संपर्क नहीं हो पाया है कृपया सायबर सेल हरदा से संपर्क कर लेवें।