मान्यता के लिए प्रायवेट स्कूल इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

मान्यता के लिए प्रायवेट स्कूल 23 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन
हरदा । राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी की गई गाइड लाइन अनुसार सत्र 2025-26 के लिये जिले में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के अशासकीय विद्यालय शिक्षा का अधिकार अधिनियम अन्तर्गत नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के लिए 23 दिसम्बर से 23 जनवरी 2025 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे।
जिला शिक्षा केन्द्र के सहायक परियोजना समन्वयक आनंद अग्रवाल ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र ने मान्यता आवेदन प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से आरटीई एमपी मोबाईल एप तैयार किया है। इस एप के माध्यम से अशासकीय विद्यालय स्वयं अपने मोबाईल से आवश्यक जानकारी दर्ज कर जरूरी फोटोग्राफ्स एवं दस्तावेज जियो टेग के माध्यम से अपलोड करते हुये मान्यता के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। जिन विद्यालयों की मान्यता अवधि 31 मार्च 2025 में पूर्ण हो रही है, ऐसे विद्यालय समय सीमा में मान्यता नवीनीकरण के लिये आवेदन कर सकेंगे, साथ ही यदि कोई विद्यालय कक्षा में वृद्धि करना चाहता है अथवा नवीन मान्यता लेना चाहता है तो वह भी ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। मान्यता नवीनीकरण के लिए जो अशासकीय विद्यालय समय सीमा मे आवेदन नही करेंगे, वे आगामी सत्र मे विद्यालय का संचालन नही कर सकेंगे।