आनंद गौर हरदा। महेंद्रगांव में माधव ग्राम भारती समिति के तत्वाधान में ग्रामोत्सव मनाया गया जिसका उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को एकजुट कर समरसता का मार्ग प्रशस्त करना था कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  सुजीत शर्मा वैदिक विद्यापीठ गुरुकुल के सचिव एवं प्रांतीय अध्यक्ष मध्य भारत प्रांत,  अनिरुद्ध जी तंवर माधव ग्राम भारती शिक्षा समिति सचिव हरदा, चंद्रहंस पाठक मध्य भारत प्रांत प्रमुख, डॉ अंबर पार नेचुरोपैथी स्पेशलिस्ट दुलिया, हरिशंकर  सैनी जिला प्रमुख,  शिवनारायण  निकुंभ गायत्री परिवार,  लक्ष्मीनारायण  साजी अध्यक्ष के रूप में मंच पर आसीन रहे। ग्रामोत्सव कार्यक्रम में प्रातः काल महिलाओं के द्वारा आकर्षक कलश यात्रा एवं पारंपरिक पोशाक में समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे। गांव में पारंपरिक एवं संस्कृति पर आधारित झांकी के रूप में गांव के लोगों के द्वारा प्रदर्शित किया गया, जिसमें पुरानी चक्की से गेहूं पिसती महिलाएं, रामायण का वाचन, वृद्ध जनों के द्वारा चोषण खेल, गौ पूजन, चूल्हे पर रोटी जैसी मनमोहक झांकियां का प्रदर्शन ग्राम वासियों के द्वारा किया गया। कलश यात्रा का समापन भारत माता की आरती के साथ संपन्न हुआ। राम दरबार  की झांकी, छत्रपति शिवाजी एवं महारानी लक्ष्मीबाई का विशेष आकर्षण रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में वृद्ध जनों का सम्मान, दानदाताओं का सम्मान, गांव की प्रतिभा सम्मान, अतिथियों के द्वारा किया गया । सरस्वती शिशु मंदिर महेंद्रगांव के भैया बहनों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी गई और विद्यालय के भाइयों  के द्वारा शारीरिक कौशल का प्रदर्शन किया गया। विद्यालय की शिक्षिकाओं के द्वारा बहुत ही सुंदर रंगोली एवं मंच की सजावट की गई। ग्रामोत्सव में समस्त ग्राम वासियों के द्वारा सहयोग एवं सहभोज का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संयोजक  संदीपजी गौर के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।