अहंकार ही मनुष्य के पतन का कारण है पं.आशीष दुबे

आनंद गौर हरदा । ग्राम बालागांव में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पंडित श्री आशीष जी दुबे मरोड़ा ( इटारसी वाले ) द्वारा कथा का प्रसंग सुनाया जा रहा है जिसमें तृतीय दिवस जड़ भारत एवं कपिल मुनि क्या प्रसंग बताया गया महाराज जी ने बताया की अहंकार ही मनुष्य के पतन का कारण है जो भगवान की भक्ति करता है यह भगवान का नाम जपता है वह मोक्ष को प्राप्त करता है अंत में श्री महाराज जी ने हिरण कश्यप की कथा सुनाएं जिसमें भक्त पहलाद की कथा वर्णन सुनाया गया जिसमें आसपास के सभी ग्रामीण एवं परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए महाराज जी द्वारा बताया गया कि कल कृष्ण जन्म महोत्सव की कथा सुनाई जाएगी कथा का आयोजन मांगीलाल गौर द्वारा किया जा रहा है।