कॉलेज के छात्र छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया

जिला हरदा में जागरूकता अभियान के तहत किये जा रहे है कार्यक्रम
एलबीएस कॉलेज के छात्र छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया
छात्र छात्रओं को दी गई सायबर अपराध , महिला अपराध की जानकारी ओर सुरक्षा के उपाये
यातायात नियमों की जानकारी हेलमेट ओर सीटबेल्ट है जरूरी ।
नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुये नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ ।
हरदा । मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला स्तर पर जागरूकता अभियान जारी है इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज हरदा से BCA प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को पुलिस कन्ट्रोल रूम हरदा विजिट कराया गया, जहां उन्हें डायल 100 की कार्यप्रणाली व शहर में लगे सर्विलांस कैमरों से शहर में चल रही गतिविधियों पर निगरानी के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस कन्ट्रोल रूम से प्रभारी रेडियो एस एन मेहरा, सब इंस्पेक्टर नारायण अग्निहोत्री द्वारा छात्र छात्राओं को साइबर अपराधों से बचने हेतु बताया गया की सबसे पहले लोगों को ये जानकारी होनी चाहिए की साइबर अपराध क्या है जैसे वर्तमान में डिजिटल अरेस्ट,वॉइस चेंजर, लोन ,गेमिंग ऑनलाइन एप्लीकेशन, शेयर ट्रेडिंग, इनाम, महंगी चीजें सस्ते में देने का लालच, फेक फेसबुक, इंस्टा ID से रुपयों की मांग फर्जी अश्लील विडीओ काल आदि माध्यम से लोगों को कैसे डराकर फसाया जा रहा है की जानकारी दी गई । साथ ही छात्राओं को महिला अपराध एवं सुरक्षा की जानकारी दी गई , छात्र छात्रोँ को यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया जिसमें मुख्यतः हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने , तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक वाहन न चलाने की समझाईश दी गई एवं नशे कें दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई