हरदा। पुलिस अधीक्षक महोदय अभिनव चौकसे एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय तथा  एस डी. ओ.पी महोदय टिमरनी के निर्देशन में पुलिस बल थाना रहटगांव जिला हरदा व्दारा दिनांक 18.12.24 को गठित टीम द्वारा कर्नाटक राज्य से 02 बंधुआ मजदूरो को रेस्क्यू कर दिनांक 20/12/24 को वापस लाकर उनके घर छोडने में सफलता प्राप्त की है। एक शिकायत की गई शिकायत में मजदूरो द्वारा लेख किया गया कि बालकराम पिता हरीराम परसाई जाति कोरकू उम्र 26 साल निवासी मारापाडोल तथा बुधियाबाई पति बालकराम परसाई जाति कोरकू उम्र 25 साल निवासी मारापाडोल को गांव से मजदूरी करने के लिए ठेकेदार द्वारा कर्नाटक राज्य के अलमेट गांव में लेकर गए थे वहा पर गन्ना कटाई का काम जबरदस्ती कर रहे थे और अपने गांव वापस नहीं आने दे रहे थे जिसकी शिकायत पर  पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गंभीरता लेते हुए थाना रहटगांव से टीम गठित कर सउनि अभयसिंह मवासे, आरक्षक मेतू अहाके की टीम को कर्नाटक राज्य भेज कर अलमेट लोकल पुलिस की मदद से ग्राम मरापाडोल के 02 मजदूरो का रेस्क्यू कर मजदूरों दिनांक 20/12/24 को उनके गांव ग्राम मरापाडोल छुड़वाया गया।

विशेष मुख्य भुमिकाः - थाना प्रभारी उनि मानवेन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि अभयसिंह मवासे, सायबर सेल आर. कमलेश, आर. मनोज, आर. लोकेश सातपुते, आर मैतू की मुख्य भूमिका रहा।