हरदा । ग्राम कांकरिया के पास गौवंश से भरा चौपहिया वाहन पलट गया। इस वाहन में करीब 14 गौवंश पशु अवैध रूप से भरे हुए थे, जिन्हें खंडवा की तरफ ले जाया जा रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से पलटे हुए आइसर वाहन को सीधा किया। इसके बाद सभी मवेशियों को सुरक्षित रूप से गौशाला भेजा गया।सिविल लाइन थाना टीआई संतोष सिंह चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे मिली थी, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक के अंदर भरे सभी मवेशियों को बाहर निकाला और पशु चिकित्सक को बुलाकर घायल मवेशियों का उपचार कराया।

पशु क्रूरता और गौवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज

आइसर वाहन क्रमांक एमपी 04 जीबी 9752 जो भोपाल के मनोज पिता शिवप्रसाद राठौर के नाम से रजिस्टर्ड था, इसमें मवेशियों के साथ-साथ सागौन की चार सिल्लियां भी पाई गईं। इस संबंध में वन विभाग को सूचित कर दिया गया है। ट्रक के ड्राइवर, कंडक्टर और ट्रक मालिक के खिलाफ पशु क्रूरता और गौवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।