कृषि विभाग के अमले की कार्रवाई से हड़कंप

हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश पर कृषि विभाग के दल द्वारा खाद एवं बीज की दुकानों से सैंपल लेकर जांच की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को कृषि विभाग के दल ने जिले के बीज एवं उर्वरक विक्रेताओ के विक्रय तथा भण्डारण प्रतिष्ठान का निरिक्षण एवं नमूने लिए। कृषि विभाग की कार्रवाई से शहर सहित जिले मे हड़कंप मैच गई। कार्रवाई करने वाले दल में जिला उर्वरक निरीक्षक सह सहायक संचालक कृषि - रामकृष्ण मंडलोई, अनिल कुमार मलगायां, सोनल आठनेले, अतुल यादव शामिल थे। इस दल द्वारा उर्वरक विक्रेता मंगलम फ़र्टिलाइज़र हरदा, माँ रेवा एग्रो एजेंसी हरदा, विक्रय एवं भंडारण प्रतिष्ठानो का निरीक्षण किया गया, तथा निरिक्षण के दोरान पाई गई कमियों के सम्बन्ध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर स्पष्टिकरण चाहा गया है। बीज तथा उर्वरको के नमूने लिए गये है, जिन्हे विश्लेषण हेतु राज्य शासन द्वारा अधिसूचित प्रयोगशाला को प्रेषित किये जायेगें। विश्लेषण परिणाम प्राप्त होने के पश्चात आगामी कार्यवाही की जावेगी।