हरदा । बालक छात्रावास शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदा में आज 10 छात्रों का जन्मदिन बड़े हर्ष उल्लास के साथ बनाया गया साथ ही जन्मदिन के उपलक्ष में अहद खान वरिष्ठ समाज सेवी एवम जिला अध्यक्ष ट्रक आनर एसोसिएशन हरदा के द्वारा छात्रावास के सभी छात्रों को पेन पेंसिल रबर  नोटबुक आदि प्रदाय की जिसे बच्चों ने बड़ी खुशी-खुशी सर की तारीफ की  कार्यक्रम में आदरणीय एस के जपे सर विकासखंड शिक्षा अधिकारी हरदा जेपी  सोनी प्राचार्य शास हायर सेकेंडरी स्कूल मसनगांव इरशाद खान सम्मिलित होकर सभी बच्चों को शुभाशीष प्रदान किया कार्यक्रम का शुभारंभ पुरुषोत्तम राठौर वार्डन के द्वारा किया गया एवं  आभार बालक छात्रावास के छात्र अंकित धुर्वे द्वारा किया गया