उर्वरक वितरण केंद्र पर बेहतर व्यवस्था कराई जाये - कलेक्टर आदित्य सिंह

कलेक्टर आदित्य सिंह ने उर्वरक वितरण केंद्र का किया निरीक्षण
अधिकारियों को बेहतर व्यवस्थाओं के लिए दिए निर्देश
हरदा । कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार सुबह कृषि उपज मंडी हरदा स्थित एमपी एग्रो के उर्वरक वितरण केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उर्वरक खरीदने के लिए आए किसानों के लिए पेयजल व्यवस्था, छांव की व्यवस्था , बैठने की व्यवस्था, ओआरएस पैकेट एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कलेक्टर आदित्य सिंह ने उर्वरक वितरण केंद्र पर एंबुलेंस की व्यवस्था के संबंध में भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने नगर निरीक्षक पुलिस को उर्वरक वितरण केंद्र पर पुलिस बल बढ़ाने के लिए भी कहा। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय, एसडीम हरदा कुमार शानू देवडिया, उपसंचालक कृषि संजय यादव और सहायक पंजीयक सहकारिता श्री वासुदेव भदोरिया के अलावा मार्कफेड व एमपी एग्रो के अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर आदित्य सिंह ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि उर्वरक वितरण केंद्र पर की गई बेरीकेटिंग व्यवस्था अनुसार लाइन लगवा कर किसानों को व्यवस्थित तरीके से खाद वितरण करवाया जाए।