नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर ले जाने बाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Anand Gaur✍️
हरदा ।एक फरियादी द्वारा अपनी नाबालिग लडकी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली हरदा मे अपराध क्रमांक 489/24 धारा 137 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा, एसडीओपी महोदय हरदा, के निर्देशन मे थाना प्रभारी महोदय कोतवाली के दिशा निर्देश में एक टीम गठित कर मोबाईल लोकेशन के आधार पर टीम को इन्दौर रवाना कर अपहृता की पता तलाश कर दिनांक 18/10/24 को इंदौर बड़े गणपति मंदिर से दस्तयाब किया गया बाद कथन पर पर आरोपी धर्मेन्द्र नागवे पिता भागीरथ नागवे उम्र 27 साल निवासी गोपालपुर जिला सिहोर के विरूद्ध बलात्कार एवं पॉक्सो एक्ट की धारा का ईजाफा कर आरोपी को दिनांक 20.10.2024 को गिरफ्तार किया गया।
अपहृत की दस्तयाबी मे निरी। प्रहलाद सिंह मर्सकोले, उनि आदित्य करदाते, सउनि सुरेंद्र श्रीवास्तव, प्रआर 165 राकेश चौरासे, प्रआर 05 विजय प्रजापति, आर. 69 रबीश, एम.आर. 169 विजयलक्ष्मी रघुवंशी की विशेष भूमिका रही।