जिला बदर आरोपी को जिले में घूमते हुये पकड़ा

जिला बदर के आरोपी को पकड कर गिरफ्तार करने एवं विधिवत कार्यवाही की गई
थाना हरदा पर दिनांक 19.10.2024 को थाना क्षेत्र हरदा का जिला बदर आरोपी लक्ष्मण पिता सुरेश कतिया उम्र 27 साल निवासी प्रज्ञा नगर हरदा जो डगामानिमा चोराह के पास सलुजा जी के ढाबे के सामने रोड पर खड़ा होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना कोतवाली हरदा पुलिस बल ने तत्काल मौके पर पहुंचे जहां लक्ष्मण कतिया हाजर मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा साक्षियो को नाम पते से अवगत कराने के उद्देश्य से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम लक्ष्मण पिता सुरेश कतिया उम्र 27 साल निवासी प्रज्ञा नगर हरदा होना बताया आरोपी लक्ष्मण कतिया के द्वारा माननीय जिलाधीश महोदय के जिला बदर आदेश का उल्लंघन किया गया जो कि आरोपी का कृत्य अपराध 14,15 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पाये जाने से एवं आरोपी आदातन आरोपी होने के कारण एवं जिला बदर होकर थाना क्षेत्र में विचरण करते पाये जाने से दिनांक 19.10.2024 के 19.00 बजे समक्ष साक्षियों के विधिवत गिरफ्तार किया आरोपी के गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दी गई। आरोपी लक्ष्मण कतिया के विरुध्द अपराध क्र. 507/24 धारा 14,15 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी लक्ष्मण कतिया को जिला जिलाधीश महोदय के आदेश क्र./6149/रीडर/2024 / हरदा /दिनांक 30.04.2024 के पालन में हरदा व सीमावर्ती जिले, खंडवा, नर्मदापुरम, देवास, बैतूल व सीहोर की राजस्व सीमाओं से 06 माह कि लिये निस्काषित किया गया था जो दिनांक 05.11.2024 तक सतत प्रभावशील है। परन्तु आरोपी के द्वारा दिनांक 10.05.2024 को आदेश की अवहेलना कर विधि का उल्लंघन किया है जिस पर थाना कोतवाली हरदा में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 305/24 धारा 14,15 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का कायम किया गया था। आरोपी के द्वारा पुनः माननीय न्यायालय के आदेश की अवहोलना की गई है। जिस पर पुनः आरोपी को दिनांक 19.10.2024 को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की गई। आरोपी आपराधिक पृवत्ति का होकर पूर्व में भी इसी प्रकार के कृत्यों की पुनरावृत्ति कर चुका है। आरोपी के विरुद्ध हरदा जिले में विभिन्न धाराओं के तहत 16 प्रकरण पंजीबद्ध है एवं समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय के मार्गदर्शन में निरीक्षक प्रहलाद सिंह मर्सकोले, सउनि सुरेंद्र श्रीवास्तव, प्र. आर. 05 विजय प्रजापति, प्र.आर. 221 शैलेंद्र धुर्वे, आर. 326 वीरेंद्र, सैनिक 139 सूरज के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।