ग्राम रूपी परेटिया में पेयजल योजना संचालन के संबंध में जानकारी ली सचिव नरहरि ने 
हरदा । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव श्री पी. नरहरि ने शनिवार को हरदा विकासखंड की ग्राम पंचायत रन्हाई कला के ग्राम रूपी परेटिया पहुंच कर वहां लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजना के संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ कर जानकारी ली। इस दौरान संभाग आयुक्त के जी तिवारी, कलेक्टर आदित्य सिंह तथा प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री के के सोनगरिया और मुख्य अभियंता  आर के हिरोडिया सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। 
       गांव की प्रशिक्षित महिलाओं ने नल जल योजना से प्रदाय जल की शुद्धता का परीक्षण करके सचिव नरहरि को दिखाया। इस अवसर पर बताया गया कि गांव में कुल 125 परिवारों को जल जीवन मिशन के तहत नल से जल के लिए कनेक्शन दिया गया है । गांव में जल जीवन मिशन के तहत कुल 57 लाख रुपए की योजना स्वीकृत है। सचिव नरहरि ने ग्रामीणों से कहा कि गांव के प्रति परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने लगभग 45 हजार रुपए खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना के संचालन और संधारण की जिम्मेदारी अब स्थानीय ग्रामीण की है। उन्होंने कहा कि गंदा पानी पीने से पीलिया और डायरिया जैसी बीमारियां गांव में होती रहती हैं, इसलिए जल जीवन मिशन की पेयजल योजना से स्वच्छ पेयजल मिलने से गांव में यह बीमारियां अब नहीं फैलेंगी।
       कलेक्टर आदित्य सिंह ने इस अवसर पर सचिव नरहरि और संभाग आयुक्त तिवारी को आश्वस्त किया कि हरदा जिले की ग्राम पंचायत रूपी परेटिया को जल जीवन मिशन की आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करेंगे, और यहां के ग्रामीणजनों को अन्य गांवो में भेज कर जल जीवन मिशन की पेयजल योजना आदर्श तरीके से संचालित करने के लिए प्रेरित भी करेंगे।