आज जनशिक्षा केंद्र बालक रहटगांव की एकीकृत माध्यमिक शाला  नजरपुरा  में राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित श्री राजेंद्र उपाध्याय जी के द्वारा  लगभग 150 बच्चो को पेंसिल का वितरण किया साथ ही शाला से समस्त स्टाफ  को  भी  पेन देकर  सम्मानित किया ,इस अवसर  पर जनशिक्षक संजय वर्मा जी की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही साथ ही शाला प्रभारी राजकुमारी  भार्गव ,पूजा बिलारे मैडम , बाला चौहान मैडम एवम जनशिक्षक सोडलपुर रामकृष्ण गौर भी उपस्थित थे